दोस्तो !
जैसा कि हमने तय किया था कि गाँव के लोग की एक समाचार वेबसाइट बनाई जाय,वह अब न सिर्फ़ बन चुकी है बल्कि तेजी से लोकप्रिय भी हो रही है। केवल ढाई महीने में इसकी पहुँच भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, फ़्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, कनाडा सहित कई देशों में बन गई है। इस रूप में हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है कि हम इसकी सामग्री का विस्तार करें। ग्राउंड रिपोर्टिंग और मुद्दा आधारित लेखन को अधिक से अधिक विस्तृत करें, जिसके लिए हमें अपनी टीम और आवश्यक तकनीकी संसाधन जुटाना अनिवार्य है। अतः आपसे निवेदन है कि इस काम में यथासंभव आर्थिक सहयोग करें ताकि हम इसे अधिक शिद्दत से चला सकें। यह न सिर्फ़ सामाजिक परिवर्तन के लिए सबसे जरूरी प्रक्रिया है बल्कि यह भारत की संघर्षशील जनता की आवाज भी है। इसे आत्मनिर्भर होने तक कृपया इसे सम्बल प्रदान करें.अपना सहयोग निम्नलिखित एकाउंट में जमा करें।
Account Number – 48120100005515
IFSC Code – BARB0DANIYA
Bank – Bank Of Baroda
Branch – Daniyalpur, Varanasi
Account Holder – Gaon Ke Log Social And Educational Trust
आर्थिक सहयोग की सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं – 9454684118
Email – [email protected]
is it a offline magazine?how get?