पर्यावरण दोहन के दौर में केदारनाथ और सुंदरलाल बहुगुणा की याद

हर पांच मिनट में एक हेलीकाप्टर केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में शोर मचा रहा है। इस नए संकट पर विशेषज्ञों का कहना है कि हेलीकाप्टर के लिए पवित्र मंदिर के ग्लेशियर को काटकर हेलीपैड बनाया गया है। इसके शोर से घाटी के दरकने और हेलीकाप्टरों के धुएं यानी कार्बन उत्सर्जन से पूरा इलाका खतरे की जद में है