भदोही के कॉलेजों में अनेक कोर्स न होने से लड़कियों और ग़रीब छात्रों को नहीं मिल पा रही मनपसंद उच्च शिक्षा

भदोही को जिला बने 29 साल हो गये हैं। पर अफसोस कि जिले के छात्रों के लिए यहाँ मेडिकल, विधि, कृषि, कंप्यूटर जैसे विषयों की शिक्षा हासिल करना अब भी दिवास्वप्न बना हुआ है। नतीजन, छात्र-छात्राओं को इन विषयों की उच्च शिक्षा के लिए जिले के बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में ग़रीब परिवार के … Continue reading भदोही के कॉलेजों में अनेक कोर्स न होने से लड़कियों और ग़रीब छात्रों को नहीं मिल पा रही मनपसंद उच्च शिक्षा