अमृत योजना का हाल- पाँच बरस में गरीबों को एक बूँद भी नहीं मिला पानी, बिल भेज दिया छह हजार

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र महमूरगंज स्थित मलिन बस्ती के लोग काट रहे अधिकारियों और नेताओं के चक्कर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला  वाराणसी। महमूरगंज स्थित मलिन बस्ती के अधिकतर लोग काफी परेशान और चिंतित हैं। यहाँ के दर्जनों परिवार को जलकल विभाग ने हजारों रुपये का ‘बिल’ थमाकर इसे जल्द से जल्द भरने का … Continue reading अमृत योजना का हाल- पाँच बरस में गरीबों को एक बूँद भी नहीं मिला पानी, बिल भेज दिया छह हजार