प्रेम कुमार नट
नट संघर्ष समिति वाराणसी के संस्थापक और संयोजक हैं।
पूर्वांचल
वाराणसी : डीएनटी समुदाय ने ‘विमुक्त जाति दिवस’ मनाया
डीएनटी समुदाय हर वर्ष 31 अगस्त को, विमुक्त जाति दिवस का आयोजन करता है। इस अवसर पर 1871 के क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट के अन्याय और 1952 में मिली मुक्ति के ऐतिहासिक महत्व को याद कर विमुक्त समाज को समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास लगातार जारी रखा हुआ है।