TAG
22 pratigya
बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाओं पर मचा घमासान और शूद्र मिशन की सार्थकता
बौद्ध धम्म की दीक्षा लेने वाले इन 22 प्रतिज्ञाओं की शपथ को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इसके मुख्य दो कारण हो सकते हैं, पहला कि इस बार पूरे देश में सोशल मीडिया के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार हो गया और दूसरा कारण है कि समता, समानता, बंधुत्व और वैज्ञानिकता के धुर विरोधी मनुवादियों की मजबूत सरकार के नाक के नींचे हो गया। उनकी तीखी प्रतिक्रिया स्वाभाविक और लाज़िमी है।

