TAG
#azamgarhantarrashtriyhawaiadda
आधी रात में ज़मीन की पैमाइश और महिलाओं पर लाठीचार्ज करती योगी सरकार
अपर्णा -
आजमगढ़ में मंदुरी में एक छोटा सा हवाई अड्डा है लेकिन वहाँ से शायद ही कभी कोई उड़ान होती हो। लेकिन हाल ही में भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिए आठ गाँवों को उजाड़ने का फरमान जारी कर दिया है। उसके बाद एसडीएम, तहसीलदार, सरकारी कर्मचारियों और बड़ी संख्या में पुलिस लेकर गाँव में गए और पैमाइश शुरू की। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा गया। इसमें दर्जनों महिलाओं को चोट लगी। अब इसके विरोध में आंदोलन चल रहा है।