इस बार के 12 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का गणित क्रॉस वोटिंग के जरिए पूरी तरह बदल गया। विशेषकर उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में यह खेल हुआ। क्रॉस वोटिंग के पीछे स्व-हित के बजाय वर्गीय हित दिखाई देता है।
राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में आठ विधायक अनुपस्थित रहे। ऐसे में प्रबल आशंका जताई जा रही है कि ये आठ विधायक राज्यसभा चुनाव में सपा को झटका दे सकते हैं।