रामदेव सिंह
रामदेव सिंह जाने-माने कथाकार हैं और मधेपुरा में रहते हैं।
ग्रामकथा
शख्सियत: लक्ष्मण प्रसाद सिंह उर्फ लच्छन खलीफा उर्फ लच्छन काका जिनका मन पहलवानी में ही रमा
जिम के आ जाने से आज भले ही कुश्ती का चलन बहुत कम हो चुका हो लेकिन आज से 30-40 वर्ष पहले गाँव में जगह-जगह अलग-अलग पहलवान गुरुओं के अखाड़े हुआ करते थे और गाँव के शौकीन और जुनूनी युवा पहलवानी करने जाया करते थे। अखाड़ों के बीच इवेंट की तरह कुश्तियाँ हुआ करती थीं। ग्रामकथा में आज मधेपुरा के इसरायंणकलां गाँव की कहानी -