TAG
#Chulbul Singh
बृजेश सिंह : बदले की आग ने बनाया माफिया
उत्तर प्रदेश के जरायम की दुनिया को रोशन करने में पूर्वांचल किसी मशाल की तरह जलता दिखता है। रोशनी इतनी कि आँखें चकाचौंध हो जाएँ और आग इतनी की ख्याल भर से दिमाग में फफोले पड़ जाएँ। इस मशाल की सबसे तेज तपिश वाली लौ को बृजेश सिंह कहते हैं। जिसने पिता की हत्या के खिलाफ जब हथियार उठाया तो पैरों के हर निशान नया रास्ता बनाते गए और वाराणसी से उठा बवंडर उत्तर प्रदेश से निकलकर झारखंड, मुंबई तक फैल गया।

