TAG
Crime in School
किसी भी रूप में छात्रों की प्रताड़ना अपराध है
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि जिस जगह पर छात्रा गिरी थी उस जगह पर काफी खून भी फैला था, जिसे स्कूल द्वारा पानी डालकर साफ कराया गया था। पुलिस ने इसे सबूत मिटाने का प्रयास माना था और प्रिंसिपल तथा क्लास टीचर को जेल भेज दिया था। बाद में पूरा केस विवेचना के लिए मऊ ट्रांसफर कर दिया गया जहां एक ही दिन में दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को जमानत मिल गई।

