TAG
Dr. Sangeeta Balwant declared Rajya Sabha candidate
क्या संगीता बलवंत को राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने पूर्वांचल ने अपना वोटबैंक मजबूत किया है?
पूर्वांचल में बिंद जाति के मतदाताओं की संख्या काफी है। पूर्वांचल के जिलों में भदोही एक ऐसा जिला है जहां पर बिंद जाति की संख्या लगभग 3 लाख के आसपास है। गाजीपुर जिले में 1.25 लाख के आसपास इनकी संख्या है। ऐसे में हर पार्टी की नजर इस जाति के वोट बैंक पर रहती है।

