TAG
karsada dumping ground
करसड़ा डम्पिंग ग्राउंड : प्रदूषण, बदबू और बीमारियों से नरक होता आस-पास के गाँवों का जीवन
एक तरफ जहां करसड़ा प्लांट से उठने वाली बदबू और कूड़े के ढेर से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से चिंतित हैं तो वहीं इसी गाँव के दूसरे छोर पर घर में ही दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार सिंह की निकट भविष्य में आने वाली कठिनाइयां, जो कि कूड़े के ढेर से निकली बदबू के कारण बेटी के हाथ पीले करने में हो सकती हैं,को जोड़कर चिंतित दिखे। करसड़ा डंपिंग ग्राउंड से लौटकर राहुल एस यादव की रिपोर्ट।

