TAG
#Mother's Day
एकल नहीं, मजबूर माँ का मातृत्व दिवस
माँ के बलिदानों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। मातृशक्ति का वर्णन अक्षरों में नहीं समेटा जा सकता। केवल शहरी एकल माताओं को सुर्खियां बनाना भी एकतरफा है। माँ तो माँ है। माँ के संघर्षों को सराहा जाना चाहिए ना कि महिमामंडन द्वारा उनके बलिदान को नकारा जाए।