TAG
Pashu Kisan Credit Card Scheme
बलिया : दिखाने भर को रह गई है ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’, बैंक नहीं दे रहे लोन
सरकार ने भारी प्रचार के साथ 'पशु किसान क्रेडिट योजना' लागू कर दी है लेकिन बैंक इस योजना के तहत लोन नहीं दे रहे हैं। बैंक इस योजना के प्रति उदासीन हैं। बैंक पशुपालकों को कभी पशुपालन विभाग भेज रहे हैं तो कभी कागजों में कमी बताकर वापस जाने को कह दे रहे हैं। इससे पशुपालकों में काफी रोष है। पशुपालकों का कहना है कि पशुपालकों के लिए सरकार ने कम ब्याज की दर पर योजना तो शुरू कर दिया, लेकिन बैंक लोन पास नहीं कर रहे हैं।