TAG
sansad satydev pachauri
टिकट के दाँव-पेच में फिसड्डी साबित हुये हैं सत्यदेव पचौरी
कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी प्रबल दावेदारों में थे. काटे गए 46 सांसदों की टिकट में उनका नाम भी शामिल है. इस सीट के लिए अभी भाजपा शीर्ष नेताओं के बीच मंथन चलने जैसी बात सामने आ रही है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट पर कई-कई दावेदार थे.

