TAG
Vegetables
गाजीपुर : टमाटर-मिर्च की खेती से किसानों का मोहभंग हो रहा है
गाजीपुर के भाँवरकाल के किसान ज्ञानेंद्र पाँच साल पहले टमाटर, मिर्च और केले की खेती करते थे। वह बताते हैं कि कुछ सालों से मौसम हर बार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उतनी आमदनी भी नहीं हो पा रही है कि नुकसान की भरपाई की जा सके।