सयाली पराते
ग्राउंड रिपोर्ट
जलवायु परिवर्तन : मध्य प्रदेश में संतरे की फसल बर्बाद, घाटे और कर्ज से परेशान किसान उठा रहे आत्मघाती कदम
संतरा किसान मनोहर कहते हैं, ‘बारिश से फसल खराब होने के बाद जब मुझे इन सवालों के जवाब नहीं मिले तो मेरे मन में कुएं में कूदने का विचार आया। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूँ ? इसलिए मैं कुएं में कूद गया। मुझे कुएं से मेरे कुछ साथियों ने बाहर निकाला।’
ग्राउंड रिपोर्ट
मौसम और सरकार की दोहरी मार झेल रहा किसान, आत्महत्या को मज़बूर
किसानों की आत्महत्या के मामले में मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर है वहीं एक बार फिर बेमौसम बारिश मध्य प्रदेश के किसानों पर कहर बनकर गिरी है। सवाल है कि निजी बीमा कम्पनियाँ और सरकार किसानों को कितनी राहत पहुंचा पाती हैं?