TAG
beautician
अकेले ही बीना सिंह ने रौशन किया सैकड़ों का जीवन
मैं संयुक्त परिवार में हूं और सभी लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। परिवार को लेके चलना बहुत बड़ी तपस्या है, लेकिन अब मुझे परिवार के साथ- साथ इन कार्यों को करने में बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत व्यस्त रहती हूं। सुबह पढ़ाना, फिर ब्यूटीशियन का कोर्स सिखाना, डीएलडब्ल्यू में एक पार्लर है शाम को वहां जाती हूं। वहां से कमाई करके एनजीओं में लगाती हूं। डीएलडब्ल्यू मार्केट में व्यापार मंडल का समूह बना हुआ है। उन लोगों ने मेरे कार्यों को देखते हुए मुझे व्यापार मंडल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है।