ग्वालियर के सांसद भरत सिंह कुशवाह की शिकायत है कि ग्वालियर का सांसद होते हुए भी उन्हें एक सांसद की तरह काम नहीं करने दिया जा रहा है, सांसद के रूप में सम्मान की तो बात ही अलग है। वे केंद्र की जिन तमाम योजनाओं के लिए भागदौड़ करते हैं, उनके स्वीकृत होते ही उन सब योजनाओं को लाने का श्रेय युवराज लूट लेते हैं और प्रशासन भी उनकी मदद करता है।
एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीजेपी के हिसार से वर्तमान सांसद बृजेन्द्र सिंह का कांग्रेस का दामन थामना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है।