देश में आम जनता द्वारा चुनाव से पहले आने वाली बातचीत से ऐसा लग रहा था कि चुनावी नतीजों में भारी फेरबदल हो सकता है लेकिन गोदी मीडिया ने लोकसभा चुनाव के सात चरणों के चुनाव खत्म होते ही एक्ज़िट पोल से यह बता दिया कि भाजपा पूर्ण बहुमत से या कहें भारी बहुमत से सत्ता में आ रही है। इस तरह जब चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने, उसे पक्ष में लाने और जीत में बदल देने का प्रबंधन व्यवस्था काम करने लगे और यह सीधे बाजार और शासन पर नियंत्रण का हिस्सा बन जाए, तब वहां सिर्फ वोट देने वाला ही नहीं, पूरी प्रक्रिया ही प्रभावित होने लगती है।
पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट जाने वाली भाजपा ने पांच साल बाद 90 में से 54 सीटें जीत कर वापसी की है, वहीं 71 सीटों पर काबिज कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट कर रह गई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनावी नतीजों पर गौरव गुलमोहर की ग्राउन्ड रिपोर्ट