TAG
Farewell to false paradise
तौफीक बसर और निर्वासन में तुर्की सिनेमा
जर्मन-टर्किश फिल्मकार तौफीक बसर की फिल्मों की विषयवस्तु के माध्यम से प्रवासी तुर्क समुदाय, उनकी भावनाओं, समस्याओं और अपेक्षाओं को समझने का प्रयास करेंगे। भारत की ही तरह तुर्की एक पुरुष सत्ता प्रधान देश हैं जहाँ महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। उनकी भूमिका घर के भीतर सीमित कर उनका शोषण और अपमान सामान्य बात है।

