भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पक्ष में शामिल होंगे। राहुल की यात्रा अगले महीने मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
अल्पसंख्यक,आदिवासियों और दलितों को डरा-धमकाकर उनका उत्पीड़न कर वीडियो बनाकर वायरल कर आनंद लेना संघियों की मानसिकता रही है। उनकी हरकतों को देखते हुए यह लगता है कि उनमें कोई संवेदना दबे-कुचले और वंचित समुदाय के लिए हो।