सरकार पेगासस स्पाइवेयर में जांच का जवाब नहीं दे रही है, लेकिन जनविरोधी बिलों को पारित करने में गतिरोध का उपयोग कर रही है, अपने क्रूर बहुमत का उपयोग कर रही है। इस चल रहे संसद सत्र में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पारित किया गया है, बीमा कंपनियों के विनिवेश/बिक्री का निर्णय लिया गया है।