हिंदुत्व के जमीनी सैनिकों- जैसे जयदीप पटेल और बाबू बजरंगी- ने तहलका टेप पर स्वीकार किया था कि मोदी ने उन्हें मुसलमानों पर हमला करने और मारने व उनके घरों और व्यवसायों को नष्ट करने के लिए 72 घंटे दिए थे। इसके बावजूद एसआईटी और अन्य जांच आयोगों ने परवाह नहीं की कि मोदी की संलिप्तता की सच्चाई जानने के लिए उनसे गंभीरता से पूछताछ करें।
मूलतः पाकिस्तान में दलितों में चूड़ा समुदाय से सम्बंधित है जो सफाई पेशे से जुड़े हुए है और सामंती जातिवादी समाज के अपमान का शिकार है। उन्होंने पाकिस्तान में ईसाई धर्म अपनाया था ताकि जाति के अपमान से बच सके और भारत में इसी कारणवश आर्य समाज के प्रचारक अमीचंद शर्मा द्वारा १९२५ स्वच्छता और हाथ से मैला ढोने में लगे समुदायों के लिए 'बाल्मीकि' नाम लगा दिया गया था ताकेि उन्हें ईसाई होने से बचाया जा सके।