गोवा के एक काजू बागान के एक गोदाम में रखी जिलेटिन की छड़ें सोमवार रात करीब आठ बजे फट गईं, इस भीषण विस्फोट में किसी की जान तो नहीं गयी लेकिन धमाका बेहद जोरदार था जिसके बाद आसपास के मकानों में दरारें आ गयी हैं लेकिन सवाल यह है कि काजू बागान में विस्फोटक कैसे पहुंचा?