अमोल कीर्तिकर को ईडी ने पहली नोटिस तब जारी की थी जब उन्हें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी। आज ईडी ने दूसरा समन जारी किया है।
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद ही आतिशी मार्लेना ने कहा था कि अगर जरुरत पड़ेगी तो अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। कोई ऐसा कानून नहीं है जो जेल से उन्हें सरकार चलाने से रोकता हो। वहीं दिल्ली के उप-राज्यपाल ने कहा है कि जेल से दिल्ली की सरकार नहीं चलने दी जाएगी।