आजमगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए 10 मार्च को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं। सभा के लिए मैदान तैयार करने के लिए किसानों की फसलों को मशीनों से रौंदवा दिया गया।
कल हुई अचानक हुई बारिश से खेतों में अनावश्यक पानी के जमा हो जाने से सब्जियों और रबी की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। साथ ही आम के पेड़ों में लगी हुई बौर झड़ गईं। जिसके चलते आम के उत्पादन पर भी फर्क दिखाई देगा।