उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बिछवां थानाक्षेत्र के फर्दपुर गांव के पास शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
मैनपुरी लोकसभा सीट से आज डिम्पल यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा यह सीट भरी मतों से जीत रही है क्योंकि दूसरे दल जो सामने हैं, उनके पास दिखाने और बताने को कुछ नहीं हैं।