Sunday, January 26, 2025
Sunday, January 26, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिLok Sabha Election : डिंपल यादव ने मैनपुरी से नामांकन दाखिल किया,...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Election : डिंपल यादव ने मैनपुरी से नामांकन दाखिल किया, अखिलेश यादव ने पेपर लीक और किसान आत्महत्या के मुद्दों को उठाया

मैनपुरी लोकसभा सीट से आज डिम्पल यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा यह सीट भरी मतों से जीत रही है क्योंकि दूसरे दल जो सामने हैं, उनके पास दिखाने और बताने को कुछ नहीं हैं।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।’

डिंपल यादव के नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि समाजवादी पार्टी इस बार मैनपुरी का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है। मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान होगा। मैनपुरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह और बसपा के शिवप्रसाद यादव मैदान में हैं। जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

 

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैनपुरी का चुनाव इस बार रिकॉर्ड मतों से समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। दूसरे दल जो सामने हैं उनके पास दिखाने और बताने को कुछ नहीं हैं। जनता जब दस साल दिल्ली के काम का और सात साल उप्र की सरकार के काम का आंकलन करेगी, तो भाजपा के सारे चेहरे गायब हो जाएंगे। केंद्र और उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है।’

पेपर लीक और किसान आत्महत्या के मामले को उठाया

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मे हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो रहा है और अब तक 10 प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा ‘प्रश्नपत्र लीक होने के कारण 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं और अगर उनके परिवार में माता-पिता को भी जोड़ दें तो एक करोड़ अस्सी लाख वोटर हुये। अखिलेश यादव ने दावा किया कि इन प्रभावित लोगों का वोट भाजपा को नहीं जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण नहीं देना चाहती इसलिये जानबूझकर प्रश्नपत्र लीक कराए जाते हैं।’

भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि ‘इन्होंने युवाओं से नौकरी छीनी है और यह आरक्षण नहीं देना चाहते क्योंकि सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा।’

अखिलेश यादव ने दावा किया कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आयी है तबसे एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है और इस बात को किसान भूले नहीं हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो लोग 400 पार की बात कर रहे हैं, वह हारने जा रहे हैं। अगर 400 पार ही कर रहे होते तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की जरूरत क्यों पड़ती? झूठे मुकदमे और षड्यंत्र कर झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। जनता इंतजार कर रही है और वोट के माध्यम से जवाब देगी।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here