रेडियो सखी ममता सिंह की एक पहचान विविध भारती की एक जानी-पहचानी प्रखर प्रस्तोता और उद्घोषिका की है तो दूसरी पहचान एक सिद्धहस्त कथाकार की हैं। उनका कहानी-संकलन 'राग-मारवा' काफी चर्चित रहा है। वे बहुत मनोयोग से कहानियां पढ़ती हैं। ममता सिंह विविध भारती की अत्यंत लोकप्रिय उद्घोषिका हैं। देखिये अपर्णा की उनसे हुई बातचीत और जानिए कैसे उन्होंने अपने सफ़र की शुरुआत की और किन-किन पड़ावों से होते हुए यहाँ तक पहुँचीं।