आवाज की दुनिया को एक नया अंदाज़ देती शख्सियत

गाँव के लोग

0 290

रेडियो सखी ममता सिंह की एक पहचान विविध भारती की एक जानी-पहचानी प्रखर प्रस्तोता और उद्घोषिका की है तो दूसरी पहचान एक सिद्धहस्त कथाकार की है. उनका कहानी-संकलन ‘राग-मारवा’ काफी चर्चित रहा है. वे बहुत मनोयोग से कहानियां पढ़ती हैं. ममता सिंह विविध भारती की अत्यंत लोकप्रिय उद्घोषिका हैं. आज देखिये उनसे अपर्णा की बातचीत और जानिए कैसे उन्होंने अपने सफ़र की शुरुआत की और किन-किन पड़ावों से होते हुए यहाँ तक पहुँचीं .

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.