खिरिया बाग में पिछले नौ महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। प्रशासन ने परियोजना स्थगित करने की बात कही है पर किसान परियोजना रद्द करने का लिखित शासनादेश मांग रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता बोल रहे हैं कि सरकार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए तेजी से काम कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि जिन लोगों ने फर्जी सर्वे करके गांव वालों का जीना दूभर कर दिया है, उनके खिलाफ मुकदमा होना चाहिए था। लेकिन ग्रामवासियों पर मुकदमा करके सरकार ने साबित कर दिया है कि वह किसान और मजदूर विरोधी है।