हर साल बरसात में गिर रहे पानी को लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा है मगर इसकी ओर न किसी का ध्यान ही गया और न ही आज तक कोई समाधान निकल पाया। यहां तक की इस लंबे फ्लाईओवर में जितनी जगह जोड़ है उन ज्यादातर जोड़ों से पानी झर-झर कर नीचे की सड़क पर गिरता है। जिससे नीचे चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।