Sunday, August 24, 2025
Sunday, August 24, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलदिल्ली में होमगार्ड जवान की मौत तथा अन्य खबरें

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली में होमगार्ड जवान की मौत तथा अन्य खबरें

पिकअप वैन ने दिल्ली पुलिस के वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान की मौत नयी दिल्ली(भाषा)।  शहर में द्वारका के बाबा हरिदास नगर में दिल्ली पुलिस के वाहन से पिकअप वैन के टकरा जाने से 41 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया […]

पिकअप वैन ने दिल्ली पुलिस के वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान की मौत

नयी दिल्ली(भाषा)।  शहर में द्वारका के बाबा हरिदास नगर में दिल्ली पुलिस के वाहन से पिकअप वैन के टकरा जाने से 41 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात को सहायक उप-निरीक्षक महेश कुमार और होमगार्ड का जवान धर्मपाल पीसीआर वैन में सवार होकर इलाके में गश्त कर रहे थे। उसने बताया कि नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग पर एक पिकअप वैन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए।

एक अधिकारी ने कहा, ‘दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।’ पुलिस ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया तथा पिकअप चालक जय लाल (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली, नोएडा में बुजुर्गों को ठगने वाले फर्जी परिचारक गिरफ्तार 

नयी दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दावा किया कि नर्सिंग परिचारक बनकर बीमार बुजुर्गों से कीमती सामान लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू कुमार उर्फ अंकित कुमार उर्फ कल्लू (33) और प्रमोद कुमार (38) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मरीजों को घर पर परिचारक सेवाएं उपलब्ध कराने की आड़ में वरिष्ठ नागरिकों का कीमती सामान चुराते थे।

इस महीने की शुरुआत में रिंकू कुमार ने खुद को नर्सिंग परिचारक अंकित कुमार बताकर पटेल नगर में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया था। यादव ने बताया कि उसे नौ अक्टूबर को काम पर रखा गया था और 11 अक्टूबर को वह नकदी तथा आभूषण लेकर भाग गया।

रिंकू ने पूछताछ में खुलासा किया कि जस्टडायल के माध्यम से संभावित पीड़ितों का विवरण प्राप्त करता था। पुलिस ने बताया कि वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो अपने बुजुर्ग माता-पिता या परिवार के बीमार सदस्यों की देखरेख के लिए परिचारक की तलाश में होते थे।

उन्होंने बताया कि पहचान छिपाने के लिए वह बैक्टीरिया संक्रमण फैलने और मरीजों की सुरक्षा बनाए रखने जैसे चिकित्सीय कारणों का हवाला देकर हमेशा मास्क लगाकर रहता था। उन्होंने बताया कि जब रिंकू मरीजों के घर से कीमती सामान चुराता था तो उसका दोस्त प्रमोद घर के बाहर ही रहता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आदर्श नगर, साकेत और नोएडा में अंजाम दी गई इसी तरह की तीन वारदातों में शामिल रहा था। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ओडिशा में वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 35 लाख रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर।  वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को ओडिशा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को पूर्व अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी को केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई इलाके में उसके आवास से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए भुवनेश्वर ले जाया गया।

भुवनेश्वर जोन-5 के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौतम किशन ने सोमवार को बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस साल जून और सितंबर के बीच ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से उनके बैंक खातों से 35 लाख रुपये निकाल लिए गए। पूर्व वायुसेना अधिकारी जुलाई में शिकायतकर्ता के संपर्क में आए और बाद में वे दोस्त बन गए।

एसीपी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता अक्सर ऑनलाइन गेम खेलते हुए पैसे गंवा देते थे। डेटा साइंस में डिप्लोमा धारक आरोपी ने उन्हें (ऑनलाइन गेम में) थोड़ा फायदा कराया। विश्वास जीतने के बाद, आरोपी को पूर्व अधिकारी के बैंक खातों के विवरण का पता चला।’

उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के दो बैंक खातों से अनधिकृत लेनदेन किया और कर्नाटक और असम में अपने खातों में 35 लाख रुपये हस्तांतरित किए। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और छह लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment