Tuesday, August 26, 2025
Tuesday, August 26, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबरेली में छापेमारी के दौरान युवक की मौत मामले में पुलिसकर्मियों समेत...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बरेली में छापेमारी के दौरान युवक की मौत मामले में पुलिसकर्मियों समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बरेली (भाषा)। बरेली जिले के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से भगदड़ मचने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने और शुक्रवार शाम उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

बरेली (भाषा)। बरेली जिले के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से भगदड़ मचने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने और शुक्रवार शाम उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम भमौरा थाना इलाके के ग्राम आलमपुर जाफराबाद निवासी कृष्ण कुमार शर्मा की तहरीर पर एम्बुलेंस चालक विजय, सरदार नगर चौकी के प्रभारी (निलंबित) उप निरीक्षक टिंकू कुमार व नेपाल सिंह, सिपाही दीपक, पुष्पेन्द्र राणा, मनोज, व अंकित और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ संतोष कुमार (46) की पीटकर हत्‍या किये जाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शुक्रवार को बताया था कि चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र राणा व मनोज कुमार, सिपाही अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह व मोहित कुमार को लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना न देने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गयी है।

 

जौनपुर में सभासद पुत्र की गोली मारकर हत्या

जौनपुर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक सभासद के बेटे एवं कोचिंग सेंटर के संचालक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वारदात जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजगांव में एक इंटर कॉलेज के पास की है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि कजगांव नगर पंचायत के सभासद आलोक मौर्य का बेटा अजय मौर्य (29) एस एन वी इंटर कॉलेज में कोचिंग सेंटर चलाता था और रात्रि में वहीं पर रहता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को छोटी दिवाली की रात दो से तीन बजे के बीच कुछ बदमाश आये और अजय की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि परिजनों को रविवार सुबह इसकी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।

 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तेंदुए ने छह वर्षीय बच्चे को मार डाला

बलरामपुर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया गांव में एक तेंदुआ छह वर्षीय एक बच्चे को उठा ले गया, जिसका शव करीब घंटे भर बाद एक गन्ने के खेत में मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बलरामपुर के जिलाधिकारी ने तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दे दिए हैं। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि गांव में शनिवार की शाम सूरज वर्मा का बेटा अरुण (छह) अपनी मां को खोजता हुआ अपने घर के पीछे खेत में चला गया। इसी बीच, एक तेंदुए ने अरुण का जबड़े से पकड़ लिया और भाग गया।

वन अधिकारियों ने बताया कि अरुण की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक तेंदुआ गन्ने की खेत में गायब हो गया और करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को अरुण का शव गन्ने के खेत में मिला। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) डॉक्टर सैम मारन एम ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि तेंदुए की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट मिलते ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एक सप्ताह पहले भी इसी गांव से तेंदुआ तीन वर्षीय बच्ची नंदनी को उठा ले गया था, जिसका क्षत-विक्षत शव पांच दिन बाद गन्ने के खेत में मिला थ

बलिया में युवती को अगवा करके दुष्कर्म किया, आरोपी गिरफ्तार

बलिया (भाषा)। बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में एक युवती को कथित रूप से अगवा करके उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को श्रवण गोंड (24) ने अगवा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर श्रवण गोंड के विरुद्ध 10 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की अपहरण की धारा 363 व 366 में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन से युवती को मुक्त करा लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि श्रावण उसे अगवा करके अपने साथ ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया। युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) को बढ़ा दिया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment