Tuesday, July 1, 2025
Tuesday, July 1, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलहल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू में दी गई ढील, डीएम...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

हल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू में दी गई ढील, डीएम ने शर्तों के साथ जारी किया आदेश

बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था।

हल्द्वानी/ उत्तराखंड। हल्द्वानी में सात दिन बाद आज गुरुवार को बनभूलपुरा शहर के कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी गई है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दंगा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ़्यू में ढील के आदेश दिए हैं, ताकि लोग अपने जरुरतों का सामान ले सके। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

बनभूलपुरा में एक ‘अवैध’ मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। नैनीताल की जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी।

आदेश के अनुसार, बनभूलपुरा के बाकी के इलाकों में सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक दो घंटे के लिए रियायत दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment