Friday, July 5, 2024
होमराजनीतिमुंबई के पालघर में महिला ने की आत्महत्या, दहेज मामले में...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

मुंबई के पालघर में महिला ने की आत्महत्या, दहेज मामले में पति और ससुर गिरफ्तार

पालघर (भाषा)।  महाराष्ट्र के पालघर जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में उसके पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नाला सोपारा पुलिस थाने के अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया […]

पालघर (भाषा)।  महाराष्ट्र के पालघर जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में उसके पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नाला सोपारा पुलिस थाने के अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि जांच के दौरान, पुलिस को महिला की हथेली पर एक ‘सुसाइड नोट’ लिखा मिला है जिसमें उसने अपने ससुराल वालों और पति पर दहेज की मांग करने और उसे परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

महिला के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी की शादी मई 2022 में नाला सोपारा इलाके के एक व्यक्ति से हुई थी। वह मुंबई में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि शादी के दो महीने बाद, उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर महिला के परिवार से पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी, जिसे वे नहीं दे सके।

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिकायतकर्ता के दामाद ने उन्हें फोन करके पांच लाख रुपये की मांग की और कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह पैसे नहीं देंगे, तब वे उनकी बेटी को मार देंगे।

शिकायत में दावा किया गया कि कुछ समय बाद, जब महिला के पिता ने अपनी बेटी को फोन किया और उससे पूछताछ की, तब उसने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे पैसे के लिए परेशान करते हैं और उसकी पिटाई करते हैं और वह इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को नाला सोपारा के एक व्यक्ति ने महिला के पिता को सूचित किया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

महिला के पिता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को उसके पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-बी (दहेज हत्या) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच जारी है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें