Wednesday, October 15, 2025
Wednesday, October 15, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचल होटल की खिड़की से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

 होटल की खिड़की से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

फरीदाबाद(भाषा)। हरियाणा के फरीदाबाद में 24 वर्षीय युवक की एक होटल की पहली मंजिल पर स्थित खिड़की से गिरने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल में वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां ने किसी साज़िश का आरोप […]

फरीदाबाद(भाषा)। हरियाणा के फरीदाबाद में 24 वर्षीय युवक की एक होटल की पहली मंजिल पर स्थित खिड़की से गिरने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल में वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां ने किसी साज़िश का आरोप लगाया है जिसके बाद युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान खीरी गांव निवासी विकास के रूप में हुई। मृतक की मां जयपाली ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बुधवार को गांव के वीरेंद्र उर्फ वीरू के साथ गया था और बृहस्पतिवार की सुबह उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित होने के कारण वीरू, दीपक और सिद्धांत ने विकास की हत्या कर दी।
ओल्ड फरीदाबाद थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने कहा, ‘हम तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। हमने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आगे की जांच जारी है।’

फरीदाबाद में छह वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में अपने छह वर्षीय भतीजे का कथित तौर पर अपहरण करने और गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले भगत सिंह कॉलोनी से अगवा किए गए शिवांश उर्फ छोटू का शव बृहस्पतिवार शाम को उसके रिश्तेदार के घर में एक बेड के बॉक्स से मिला।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान बलराम के रूप में हुई है जो भगत सिंह कॉलोनी का निवासी है। वह दिल्ली में मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं। मृतक के रिश्तेदारों ने दावा किया कि बलराम के अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंध थे और वह उसे बच्चे की हत्या में फंसाना चाहता था। हालांकि, एनआईटी की थाना प्रभारी सुशीला देवी ने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है। 14 नवंबर को एनआईटी पुलिस ने बच्चे के पिता भानू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, ‘हमारी अपराध शाखा टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।’

नूंह में पूजा के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, तीन घायल

नूंह (भाषा)। हरियाणा के नूंह में बृहस्पतिवार की रात एक मस्जिद से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई जब महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं।

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बिजारनिया ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया लेकिन नूंह के थाना प्रभारी (एसएचओ) ओमबीर ने कहा कि इस बारे में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। एसएचओ ने कहा, ‘हमें महिलाओं के घायल होने के बारे में पता चला है लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’ इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इससे पहले, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के कारण यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी जिसमें में होमगार्ड के दो जवान और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment