Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलआजमगढ़ में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

आजमगढ़ में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ (उप्र) (भाषा)। आजमगढ़ जिले में बुधवार तड़के बदमाशों ने सैर के लिये निकले एक व्यापारी की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में कारोबारी अजय कुमार मोदनवाल (61) प्रात: टहलने निकले थे, तभी पहले से ही घात लगाकर […]

आजमगढ़ (उप्र) (भाषा)। आजमगढ़ जिले में बुधवार तड़के बदमाशों ने सैर के लिये निकले एक व्यापारी की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में कारोबारी अजय कुमार मोदनवाल (61) प्रात: टहलने निकले थे, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक चौराहे के पास उन्हें गोली मार दी।

आर्य के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उनके मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे और अब सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है।

आर्य ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य संकलन के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। उनके अनुसार मौके से एक तमंचा बरामद किया गया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मोदनवाल की शाहगढ़ बाजार में ही दुकान है और वहीं पर उनका घर भी है।

पुलिस के अनुसार मोदनलाल शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम भी करते थे। वह रोज की तरह आज भी सुबह टहलने निकले थे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here