Tuesday, December 3, 2024
Tuesday, December 3, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमग्राउंड रिपोर्टMirzapur : पत्थर खदान ने सिलकोसिस का मरीज बनाया इलाज टी.बी. का...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

Mirzapur : पत्थर खदान ने सिलकोसिस का मरीज बनाया इलाज टी.बी. का होता रहा

मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लॉक के सरसों गांव में पत्थर की खदानों में काम करने से लगभग हर घर में एक टीबी का मरीज है। इनमें से कई की मौत हो चुकी है और कई का इलाज चल रहा है। इनका इलाज चल रहा है- बुधनी, राकेश, श्री नारायण, मुन्नी देवी, बलवंत, विजय कुमार, अमरावती, त्रिभुवन, […]

मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लॉक के सरसों गांव में पत्थर की खदानों में काम करने से लगभग हर घर में एक टीबी का मरीज है। इनमें से कई की मौत हो चुकी है और कई का इलाज चल रहा है।

इनका इलाज चल रहा है- बुधनी, राकेश, श्री नारायण, मुन्नी देवी, बलवंत, विजय कुमार, अमरावती, त्रिभुवन, गोपाल

इनकी मृत्यु हो चुकी है- राजनरायन, लल्लू, रामराज, राजाराम, रामबली, सूर्यबली, लालमन, भगवती प्रसाद, अशोक, शंभू, गिरजा प्रसाद, बंधु

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here