Thursday, December 12, 2024
Thursday, December 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयADR रिपोर्ट : मौजूदा लोकसभा में 44 फीसदी दागी और 5 फीसदी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

ADR रिपोर्ट : मौजूदा लोकसभा में 44 फीसदी दागी और 5 फीसदी अरबपति सांसद, महिला भागीदारी सिर्फ 15 फीसदी

ADR Report के अनुसार लोकसभा के पांच फीसदी 25 (सांसद) अरबपति हैं, जिनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

एडीआर ने लोकसभा 2019 के 543 में से 514 वर्तमान सांसदों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार, 44 फीसदी वर्तमान सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 9 सांसदों ने अपने ऊपर हत्या से जुड़े मामले घोषित किए हैं। वहीं पांच फीसदी के पास अरबों रुपये की संपत्ति है।

देश की 140 करोड़ जनता में से कुल 789 सदस्य (लोकसभा+राज्यसभा) निर्वाचित होकर लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ में पहुंचते हैं। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एडीआर ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

एडीआर की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 514 लोकसभा सदस्यों में से 225 (44 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा चुनावी हलफनामों में की है।

29 फीसदी सासंदों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, साम्प्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप शामिल हैं।

वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है की गंभीर आपराधिक मामलों वाले वर्तमान सांसदों में नौ के खिलाफ हत्या के मामले दर्ज हैं। इनमें पांच भाजपा के सांसद हैं। इसके अलावा 28 वर्तमान सांसदों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास से जुड़े मामले दर्ज होने की घोषणा की है। इनमें से 21 सांसद भाजपा से हैं।

ADR Report

विभिन्न राजनीतिक दलों के आपराधिक छवि वाले नेता

भाजपा – 294 सांसदों में से 118 (40 फीसदी)
कांग्रेस – 46 सांसदों में से 26 (57 फीसदी)
डीएमके – 24 सांसदों में से 11 (46 फीसदी)
टीएमसी – 19 सांसदों में से 8 (42 फीसदी)
जदयू – 16 सांसदों में से 12 (75 फीसदी)
वाईएसआर कांग्रेस – 17 सांसदों में से 8 (47 फीसदी)

गंभीर आपराधिक छवि वाले नेता

भाजपा – 294 सांसदों में से 87 (30 फीसदी)

कांग्रेस – 46 सांसदों में से 14 (30 फीसदी)

डीएमके – 24 सांसदों में से 7 (29 फीसदी)

टीएमसी – 19 सांसदों में से 4 (21 फीसदी)

जदयू – 16 सांसदों में से 8 (50 फीसदी)

वाईएसआर कांग्रेस – 17 सांसदों में से 7 (41 फीसदी)

रिपोर्ट के अनुसार राज्यों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के 50 फीसदी से अधिक सांसद आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पांच फीसदी सांसद अरबपति

एडीआर की रिपोर्ट में इन वर्तमान सांसदों के हलफनामों के विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया गया है कि इनमें से पांच फीसदी 25 (सांसद) अरबपति हैं, जिनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

एडीआर के विश्लेषण से इस बात का भी पता चला कि कुछ सांसदों के पास अरबों रुपये की संपत्ति है, जबकि अन्य के पास बहुत कम संपत्ति है। 25 अरबपति सांसदों में से 9 सांसद भाजपा के हैं।

ADR Report

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के सांसद नकुल नाथ 660 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर सांसद हैं। बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डीके सुरेश, 338 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लोकसभा में दूसरे सबसे अमीर मौजूदा सांसद हैं। आंध्रप्रदेश के नरसापुरम से एक निर्दलीय सांसद कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू ने 325 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। ये तीसरे सबसे अमीर सांसद हैं।

वहीं इसके उलट आंध्र प्रदेश की अराकु से वाईएसआरसीपी की सांसद गोड्डेती माधवी सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाली वर्तमान सांसद हैं। उनके पास 1.41 लाख की संपत्ति है। इसके बाद ओडिशा के क्योंझर से सांसद चंद्राणी मुर्मू हैं। उनकी संपत्ति 3.40 लाख है। इसके बाद भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं, जिनकी संपत्ति 4.44 लाख है।

रिपोर्ट इस बात का भी खुलासा कर रही है कि भाजपा और कांग्रेस में सर्वाधिक संख्या में अरबपति सांसद हैं, हालांकि अन्य दलों में भी इस तरह के सांसदों की अच्छी-खासी संख्या है।

सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप

16 वर्तमान सांसद महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं। जिनमें तीन के खिलाफ बलात्कार के आरोप हैं। एडीआर की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है। 

रिपोर्ट में सांसदों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि और उम्र आदि को भी रेखांकित किया गया है। वर्तमान सांसदों  में से 189 (37 प्रतिशत) ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है। वहीं 325 (63 प्रतिशत) ने अपनी आयु 51 से 85 वर्ष के बीच बताई है।

514 में से 75 (15 प्रतिशत) महिला वर्तमान सांसद है, जबकि 439 (85 प्रतिशत) पुरुष वर्तमान सांसद हैं। 

ADR report on MPs
रिपोर्ट के अनुसार, 73 फीसदी सांसद स्नातक या उच्चतर शैक्षणिक योग्यता वाले हैं। वर्तमान लोकसभा में सिर्फ 15 फीसदी महिला सांसद हैं।
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की एक रिपोर्ट में उक्त तथ्यों का खुलासा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here