Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलकोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर ने दी श्रद्धांजलि

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर ने दी श्रद्धांजलि

पुणे (भाषा)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर और अन्य नेताओं ने सोमवार को कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। हर वर्ष लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं। यह युद्ध […]

पुणे (भाषा)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर और अन्य नेताओं ने सोमवार को कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हर वर्ष लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं। यह युद्ध एक जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा संघ के पेशवा गुट के बीच लड़ा गया था।

पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने हाल में सम्पन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत का हवाला देते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। ‘वंचित बहुजन आघाडी’ के नेता प्रकाश आंबेडकर और शिरुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद अमोल कोल्हे ने भी विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जब उपमुख्यमंत्री पवार से पनडुब्बी परियोजनाओं के महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित होने की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस प्रकार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें स्मारक पर 10 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। एक जनवरी 2018 को कोरेगांव भीमा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे ।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here