Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए ASI ने और 15 दिन...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

ज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए ASI ने और 15 दिन का समय मांगा

वाराणसी (भाषा)। ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) ने अदालत से शुक्रवार को 15 दिन का और समय देने की मांग की हैं। केंद्र सरकार के अधिवक्ता वकील अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत इस मामले की सुनवाई शुक्रवार दोपहर को करने वाली थी, लेकिन अब इसे […]

वाराणसी (भाषा)। ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) ने अदालत से शुक्रवार को 15 दिन का और समय देने की मांग की हैं। केंद्र सरकार के अधिवक्ता वकील अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत इस मामले की सुनवाई शुक्रवार दोपहर को करने वाली थी, लेकिन अब इसे शनिवार को सुनेगी। इससे पहले दो नवंबर को वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया था।

केंद्र सरकार के शासकीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी की जिला अदालत ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए आज 17 नवम्बर का समय दिया था। परंतु सर्वेक्षण में इस्तेमाल तकनीकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाने की वजह से एएसआई ने आज शुक्रवार को जिला जज एके विश्वेस की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट अदालत के समक्ष जमा करने के लिए 15 दिन के और समय की मांग की है। उन्होंने कहा कि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तिथि तय की है। एएसआई को इससे पहले छह अक्टूबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन बाद में उसे तीन नवंबर तक इसे जमा करने के निर्देश दिये गये थे। अदालत ने 5 अक्टूबर को एएसआई को चार और सप्ताह का समय दिया था और कहा था कि सर्वेक्षण की अवधि इससे आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी में सर्वे करने वाली टीम में एएसआई के देश भर के विशेषज्ञ शामिल हुए थे। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आलोक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सारनाथ, प्रयागराज, पटना, कोलकाता और दिल्ली के पुरातत्व विशेषज्ञों ने सर्वे का काम किया। जीपीआर तकनीक से अध्ययन के लिए हैदराबाद से विशेषज्ञों का दल आया था। बीते 21 जुलाई के अदालत के आदेशानुसार एएसआई को अपनी रिपोर्ट के माध्यम से यह बताना है कि क्या ज्ञानवापी में मंदिर को ध्वस्त कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है? वहीं, सर्वे के दौरान साक्ष्य के रूप में मिली 250 सामग्रियां अदालत के आदेश से छह नवंबर को एडीएम प्रोटोकॉल की देख-रेख में कोषागार के डबल लॉक में रखवाई गई थी।

बस की टक्कर से ट्रक पलटा, चालक समेत दो लोगों की मोत

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बस की टक्कर से ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक चालक लाल बहादुर (47) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में ट्रक पलट गया और उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इस पर सवार मोहित (30) की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए, जिनमें से 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अन्य 12 लोगों का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here