जिला विद्यालय निरीक्षक, इस जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग का एक अधिकारी है। इस नोटिस में कैबिनेट के निर्णय का हवाला देते हुए सात दिनों के भीतर भवन को खाली करने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था, ‘रामपुर जिले के पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक स्कूल (क्षेत्र 41,181 वर्ग फुट), जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय स्थित था, 30 वर्षों के लिए सालाना 100 रुपये की दर पर मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट, रामपुर को आबंटित किया गया था।’
बयान में कहा गया था, ‘लीज पर आबंटित भवन/ भूमि को वापस लेने और इस भवन/भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में निहित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।’
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम वर्तमान में जेल में बंद हैं
दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या
बांदा (भाषा)। जिले के गिरवां थानाक्षेत्र में 40 वर्ष की एक दलित महिला की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला का शव तीन टुकड़ों में बरामद करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर की है। उन्होंने बताया कि इस थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 40 साल की एक महिला, राजकुमार शुक्ल नाम के व्यक्ति के घर आटा चक्की में लिपाई-पुताई करने गयी थी। उन्होंने बताया कि महिला की 20 साल की बेटी कुछ देर बाद वहां पहुंची तो उसने चक्की घर का दरवाजा खटखटाया, जहां उसकी मां के चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद चक्की घर का दरवाजे खुलने पर उसकी बेटी ने महिला का शव तीन टुकड़ों में पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी।
एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में राजकुमार शुक्ला, उसके भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है, फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘बांदा में एक दलित के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या की जो ख़बर आई है, वो दिल दहला देने वाली है। उत्तर प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं और अंदर-ही-अंदर आक्रोशित भी हैं।’
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में आईआईटी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र करके वीडियो बनाने की घटना उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है और ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने) के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़ है। भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह उठ गया है। अब इस सरकार से कोई भी अपेक्षा बेमानी है।’ यादव ने अपनी पोस्ट में हाल की घटना को लेकर आईआईटी बीएचयू का एक वीडियो भी साझा किया।
गुरुग्राम में पुलिसकर्मी की पत्नी ने गोली मारकर उसकी हत्या की
गुरुग्राम (भाषा)। हरियाणा के गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक सहायक उप निरीक्षक की उसकी पत्नी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, घटना सेक्टर 10ए में परिवार के घर पर हुई और आरोपी आरती को भी गोली लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, दंपति में उनके बेटे और बहू के बीच जारी विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। उसने बताया कि राजबीर और आरती की बहू दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है तथा वह उनके बेटे से अलग रहती है। पुलिस के अनुसार, तड़के लगभग पांच बजे दंपति के बीच उस समय बहस हुई, जब राजबीर नशे की हालत में था और उसके पास अवैध हथियार था। पुलिस ने बताया कि आरती ने उसे गोली मार दी। वहीं, आरती के हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस ने बताया दंपति का बेटा यश यादव उर्फ अनु दोनों को अस्पताल ले गया, जहां राजबीर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आरती का इलाज किया जा रहा है।
राजबीर के बड़े भाई सतबीर सिंह ने अपनी शिकायत में आरती और यश पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मां-बेटे गांव में परिवार के स्वामित्व वाली जमीन अपने नाम करने के लिए राजबीर पर दबाव डालते थे। पुलिस ने बताया कि आरती और यश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 34, 120-बी और हथियार कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है।
एसीपी (पश्चिम) शिव अर्चन ने कहा, ‘आरती ने अपराध कबूल कर लिया है और अस्पताल में भर्ती है। हमारी टीम सभी कोण से मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
रामपुर (भाषा)। जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के कब्जे वाले एक भवन को खाली करने का नोटिस बृहस्पतिवार को जारी किया। इससे पूर्व, मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 41,000 वर्ग फुट से अधिक की जमीन का स्वामित्व वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसे राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।