वाराणसी जिले के बड़ागांव और पिंडरा ब्लाक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दो दिवसीय शिक्षण सामग्री विकास कार्यशाला, इग्नस पहल के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गयी। कार्यशाला में बच्चों के साथ कार्य करने हेतु विकास के विभिन्न आयामों पर आधारित सामग्री का निर्माण तथा इनके पठन-पाठन में उपयोग के बारे में चर्चा की गयी। सामग्री निर्माण हेतु मुख्यतः परिवेश में उपलब्ध सामग्रियों की सहायता ली गयी।
कार्यशाला के प्रथम दिन बड़ागांव सी.डी.पी.ओ. राकेश बहादुर यादव ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, ‘आप सब यहाँ बहुत मेहनत कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि बच्चों के साथ कक्षा में काम करने के दौरान यह सामग्री मददगार साबित होगी, तथा आप लोग इनका प्रयोग कक्षा में निरंतर करेंगे।’
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कार्यशाला के दो दिनों में उन्हें काफी सारी नई बातें पता चली, आपसी सहयोग से जरुरी शिक्षण सामग्री बनाई गई जो कि बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में काफी मददगार रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब जब बच्चे कक्षा में आयेंगे तो उन्हें नयी सामग्री के साथ गतिविधियाँ करने में बहुत मज़ा आएगा। इसी के साथ आने वाले समय में ऐसी और कार्यशाला आयोजित करने की मांग की गयी।