Sunday, July 7, 2024
होमराज्यजम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह से ईडी ने की लंबी पूछताछ,समर्थकों...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह से ईडी ने की लंबी पूछताछ,समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू (भाषा)।  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह से उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक कांता अंदोत्रा द्वारा संचालित एक शैक्षणिक न्यास के खिलाफ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह के सैकड़ों समर्थक उनकी पत्नी अंदोत्रा के नेतृत्व में […]

जम्मू (भाषा)।  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह से उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक कांता अंदोत्रा द्वारा संचालित एक शैक्षणिक न्यास के खिलाफ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह के सैकड़ों समर्थक उनकी पत्नी अंदोत्रा के नेतृत्व में एजेंसी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि सिंह बेदाग हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष सिंह तीन दिन में दूसरी बार पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे नरवाल स्थित एजेंसी कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे शनिवार को भी पूछताछ की थी। दस घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद, सिंह ईडी कार्यालय से बाहर आए और उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए दावा किया कि वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हैं। जम्मू क्षेत्र को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व कर रहे सिंह ने कहा, ‘डोगरा लोगों के वैध अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी लेकिन डोगरा समुदाय को भी एक साथ आने की जरूरत है।’उन्होंने कहा, ‘हम इतने कमजोर नहीं कि समझौता कर लें, मैं जेल जाने या मौत का सामना करने के लिए तैयार हूं।’ सिंह ने कहा कि उनके परिवार ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शिक्षित करने के वास्ते एक न्यास की स्थापना की है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

ईडी ने न्यास स्थापित करने के लिए ज़मीन खरीद में कथित अनिमियतताओं के सिलसिले में अंदोत्रा और एक पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत पिछले हफ्ते जम्मू और इसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की थी। संघीय एजेंसी ने आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट, इसके अध्यक्ष और पूर्व राजस्व अधिकारी रविंदर एस के खिलाफ मामले में जम्मू, कठुआ और पंजाब के पठानकोट में करीब आठ परिसरों पर छापेमारी की थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अक्टूबर 2021 में इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था जिसके आधार पर ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था। आरोप पत्र में चार से सात जनवरी 2011 के बीच ज़मीन आवंटित करने में नियमों के उल्लंघन और आपराधिक सांठगांठ का आरोप लगाया गया था। अंदोत्रा ने कहा, ‘यह केवल राजनीतिक प्रतिशोध है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने विरोधियों को परेशान करने, अपमानित करने और बदनाम करने के लिए संघीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है। उनके पास हमारे खिलाफ साबित करने के लिए कुछ नहीं है और हम भाजपा के सामने झुकने वाले नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र को मजबूत करेंगे और जम्मू के हितों की रक्षा करेंगे। हम ऐसे कदमों से डरेंगे नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनके पति को जेल में डालना चाहती है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें