Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयलोकसभा चुनाव: 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव: 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे चुनाव, देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून के बीच आयोजित किया जाएगा और मतगणना 4 जून को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में आयोजित किया जाएगा और मतों की गिनती 4 जून को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान पहली जून को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। इसके साथ ही ओडिशा और आंध्रप्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं।

7 चरणों में कुल 544 सीटों पर मतदान 

19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के लिए मतदान होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर सात मई को मतदान होगा। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। पांचवें चरण में 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। छठा चरण 25 मई को 57 सीटों पर होगा। आखिरी और सातवें चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा।

राजीव कुमार ने बताया कि करीब 50 करोड़ पुरुषों के साथ 47 करोड़ से अधिक महिलाएं इस चुनाव में मतदान करेंगी। इसमें 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी और 48,000 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।

यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में इन जिलों में मतदान

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल (8 सीट) को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत, दूसरे चरण में 26 अप्रैल (8 सीट) को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा,  तीसरा चरण 7 मई (10 सीट) को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, चौथे चरण में 13 मई (13 सीट) को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच, पांचवें चरण में 20 मई (14 सीट) को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा, छठे चरण में 25 मई को (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और सातवें चरण में 1 जून (13 सीट) को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज मे मतदान होगा।

10.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करने की तैयारी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए देशभर में 10.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। दो नये निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं और मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे स्याही (मतदान वाली) लगवाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराने का वादा करता है कि वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़े।

कुमार ने कहा, सभी राज्यों में आकलन के बाद हम एक यादगार, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर आश्वस्त हैं। कुमार ने कहा कि आयोग ने 17 लोकसभा, 16 राष्ट्रपति चुनाव और 400 से अधिक विधानसभा चुनाव कराए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 राज्यों के चुनाव शांतिपूर्ण और हिंसामुक्त रहे और लगभग एक भी सीट पर दोबारा चुनाव नहीं हुआ।

2019 में हुआ 67.4 प्रतिशत मतदान 

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 7 चरणों में मतदान हुआ था। चुनाव में कुल 91.2 करोड़ योग्य मतदाता थे, जिनमें लगभग 43.8 करोड़ महिला मतदाता और लगभग 47.3 करोड़ पुरुष मतदाता थे। कुल लगभग 61.5 करोड़ वोट डाले गए थे और 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

साल 2019 के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303, कांग्रेस ने 52, तृणमूल कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पांच, माकपा ने तीन और भाकपा ने दो सीटें जीती थीं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here