Sunday, July 7, 2024
होमराज्यफडणवीस ने कहा सहयोगियों से बातचीत के बाद तय होगा लोकसभा चुनाव...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

फडणवीस ने कहा सहयोगियों से बातचीत के बाद तय होगा लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा

नागपुर (भाषा)।  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद तय किया जाएगा। फडणवीस ने कुछ दिन पहले जोर देकर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से […]

नागपुर (भाषा)।  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद तय किया जाएगा। फडणवीस ने कुछ दिन पहले जोर देकर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 26 पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दलों को सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तय करते हुए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस सीट पर किसी पार्टी को पूर्व में जीत हासिल हुई थी उसपर वही पार्टी अपना उम्मीदवार उतारे। महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है।

आम चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 26 पर भाजपा के लड़ने की उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया, ‘सहयोगियों के साथ चर्चा अभी शुरू होनी बाकी है और विचार-विमर्श के बाद ही फार्मूला तय किया जाएगा। फार्मूले का यह आधार होगा कि जिस सीट पर जिस पार्टी ने जीत हासिल की थी उसे वही सीट दी जानी चाहिए।’ फडणवीस ने कहा कि सीट बंटवारे का फार्मूला स्थिर नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जरूरत के हिसाब से बदलाव करेंगे और सहयोगी दलों के साथ चर्चा करेंगे।’ भाजपा और शिवसेना (विभाजन से पहले) ने 2019 चुनाव में महाराष्ट्र की 41 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और क्रमश 23 और 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें