Friday, July 5, 2024
होमराज्यपातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, 11 लोग घायल 

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, 11 लोग घायल 

आगरा (भाषा)। यूपी के आगरा जिले में पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जिसमें 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी मच गई। पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही थी तभी रास्ते में इंजन की ओर से तीसरे और चौथे डिब्बे में अपराह्न […]

आगरा (भाषा)। यूपी के आगरा जिले में पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जिसमें 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी मच गई। पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही थी तभी रास्ते में इंजन की ओर से तीसरे और चौथे डिब्बे में अपराह्न पौने चार बजे आग लग गयी, तब तक आग तेजी से फैलने लगी। यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर निकलने लगे। बाहर निकलने में मुश्किल भी हो रही थी, लेकिन जान के खतरे का सवाल था। इसलिए कुछ लोगों ने तो खिड़की से ही छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, RPF और SPART (स्व-चालित दुर्घटना राहत ट्रेन) मौके पर पहुंचे।

यात्रियों के बाहर निकलते ही ट्रेन पर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 11 लोग इस हादसे में आग से झुलस गए जिनमें राहुल कुमार (18), मोहित (25), शिवम (18) मनोज कुमार (34), हरदयाल (59), मनीराम (45), रामेश्वर (29), गौरव (22), सिद्धार्थ (18) हितेश (17) और विकास (17) शामिल हैं। घायल यात्री मनोज ने बताया कि मैंने धुआं देखते ही स्टेशन मास्टर (हरिदास) को इसकी सूचना दी। हरिदास ने फिर कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद ट्रेन नियंत्रक ने तुरंत ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रभारी को अप और डाउन दिशा की सभी ट्रेनों की बिजली आपूर्ति बंद करने और ट्रेन को तुरंत रोकने का निर्देश दिया।

आगरा रेलवे मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी थी। दो डिब्बे पूरी तरह जल गये थे। चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए थे, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये, स्थिति नियंत्रण में हो गई थी।

प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अन्य डिब्बों में बैठाने के बाद ट्रेन रात 8.50 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कुल 11 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, सात को मेरे अस्पताल में और चार को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से तीन को पहले ही दोनों अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मेरे अस्पताल में पांच और दूसरे अस्पताल में एक मरीज का इलाज किया जा रहा है। ये सभी मामूली रूप से झुलसे हैं।

आगरा में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी थी।

रेलवे सूत्र के अनुसार, भांडई आगरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और आग तब लगी जब ट्रेन भांडई से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब धुंए का पता चला तब ट्रेन को रोका गया तथा डिब्बों को तत्काल खाली कराया गया।

सूत्र ने कहा, ‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें